Fairphone 4 को लंच कर दिया गया है गुरुवार को कंपनी ने इसे लंच किया । Fairphone 4 के बारे मे कहा जा रहा है की ये कंपनी का अभी तक का सबसे अच्छा ओर टिकाऊ फोन है । Fairphone 4 स्मार्टफोन 5 साल तक की वॉरंटी के साथ आता है। इस फोन के अंदर आपको बहुत से प्रीमियम फीचर दिया गया है । इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन ये फोन बहुत ही अच्छा है । आज हम आपको इस फोन के बारे मे बताएंगे की आपको क्या क्या इस फोन मे मिल सकता है ।
Fairphone 4 price
Fairphone 4 की प्राइस 49,800 रुपये रखा गया है । इस फोन के अलग अलग वेरिएंट है। जिनकी कीमत भी अलग अलग रखा गया है । 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन लगभग 49,800 रुपये का है । वही 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 55,845 रुपये है । हमने जो कीमत आपको बताया है , उसमे कुछ चेंज हो सकता है क्युकी फोन की बिक्री अभी 25 अक्टूबर से शुरू होगा । ये फोन आपको अगर खरीदना है तो आपको Fairphone की वेबसाईट से ही खरीदना होगा । क्युकी ये फोन आपको किसी दूसरे ई -कॉमर्स वेबसाईट पर नहीं मिलेगा ।
Fairphone 4 specifications
Fairphone 4 फोन Android 11 पर काम करता है। कॉम्पनी ने ये भी कहा है की इस फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट 2025 तक मिलेंगे । इसमे ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है । क्युकी इस फोन की वारंटी 5 साल की है , तो ग्राहकों को ये चिंता थी की क्या इस फोन के अपडेट इतने दिनों तक मिलेंगे । तो कंपनी ने वादा किया है कि स्मार्टफोन को दो एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे, जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट 2025 तक प्राप्त होंगे। इस फोन मे 6.3-इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर से लैस है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अब आप सोच सकते है की ये फोन कितना ताकतवर है ।
अगर आपको पावरफूल कैमरा की जरूरत है तो भी ये फोन आपके बहुत काम आने वाला है । क्युकी इस फोन मे 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8x डिजिटल ज़ूम मौजूद है। इतना ही नहीं इसके बाद इस फोन मे 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस व उसके साथ 120 डिग्री एंगल लेंस शामिल है। इसका फ्रन्ट कैमरा भी उतना ही ताकतवर है । क्युकी फ्रन्ट मे भी 25 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
अब अगर हम इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फोन उसमे भी सभी को पीछे छोड़ देगा क्युकी इस फोन को 5जी, 4जी एलटीई से लैस किया गया है । कंपनी के तरफ से कहा गया है की Fairphone 4 फोन मे कभी हीटिंग प्रॉब्लेम नहीं आएगा । क्युकी आपको पता है की जो लोग गेमिंग के लिए फोन लेते है उनका सबसे बड़ा प्रॉब्लेम हीटिंग का ही होता है । इसलिए कंपनी ने पहले ही ये साफ कर दिया है की इस फोन मे हीटिंग का कोई प्रॉब्लेम नहीं आएगा ।
सब कुछ ठीक होने के बाद भी अगर ग्राहक को फोन की बैटरी ठीक नहीं लगती तो ग्राहक उस फोन को कभी नहीं लेता है । इसीलिए इस फोन की बैटरी 3,905mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
हमने आपको Fairphone 4 की उन सभी बातों को बताया है जो की आपको जानना था । अब ये आपके ऊपर है की आप इस फोन को लेना चाहते है या नहीं । हमारी नजर मे ये फोन बहुत ही अच्छा है , अगर हम प्राइस की बात करे तो वो थोड़ा ज्यादा लग रहा है लेकिन हो सकता है जब ये फोन लंच हो तो इस फोन की कीमत को कम कर दिया जाए ।